सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन 16 एवं 17 फरवरी को होगा। 16 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। 17 फरवरी को कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यटन, धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू होंगेे। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर, संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक श्री किस्मतलाल नंद, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू एवं ग्राम पंचायत सिरपुर के सरपंच श्री ललित ध्रुव के विशिष्ट आतिथ्य एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव के शुभारम्भ अवसर 16 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ग्राम मुड़ियाडीह के स्थानीय कलाकारों द्वारा सत्य के विरासत पंथी नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा लेड़गा अउ डेडगा के बोझा नाटक, लहंगर के स्थानीय कलाकारों द्वारा कृष्ण बलराम राऊत नाचा, खट्टी के स्थानीय कलाकारों द्वारा कर्मा नृत्य, एकल कत्थक नृत्य अनंदिता तिवारी द्वारा तथा लोक छाया रायपुर द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।इसी तरह 17 फरवरी को सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर पचरी के जय सतनाम पंथी पार्टी के स्थानीय कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य, नांदबारू सिरपुर के कलाकारों द्वारा जय गौरा गौरी सुआ नृत्य, बसना के ग्राम बिलखंड के फुलझरिया कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, महासमुंद के दिशा नाट्य मंच द्वारा नाटक, ओड़िशी एकल नृत्य आर्या नंदे द्वारा तथा अनुज शर्मा नाइट की आकर्षक रंगारग प्रस्तुति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *