Maharashtra Political Crisis: डिप्टी स्पीकर की ओर से जारी अयोग्यता नोटिस और अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाए जाने को चुनौती देते हुए दो याचिकाएं दायर की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

Maharashtra Politicsl Crisis LIVE Updates: रविवार को महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट और गहरा गया। शिवसेना के कई कार्यकर्ता महाराष्ट्र और दिल्ली में पार्टी के विद्रोहियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उद्धव ठाकरे और बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच शिवसेना के नियंत्रण की लड़ाई के बीच दिन भर दावे और प्रतिवाद सामने आते रहे। इस बीच, डिप्टी स्पीकर की अयोग्यता नोटिस को लेकर शिंदे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। डिप्टी स्पीकर की ओर से जारी अयोग्यता नोटिस और अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाए जाने को चुनौती देते हुए दो याचिकाएं दायर की गई हैं।  महाराष्ट्र सियासी संकट की पल-पल की सटीक जानकारी के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें…

डिप्टी स्पीकर पर सख्त सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डिप्टी स्पीकर अपने ही मामले में खुद जज कैसे बन गए। सिंघवी ने कहा कि डिप्टी स्पीकर को हटाने के लिए कोई नोटिस नहीं आया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपने खिलाफ आए नोटिस को डिप्टी स्पीकर ने कैसे खारिज कर लयिा। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि डिप्टी स्पीकर अपने ही मामले में खुद जज बने बैठे हैं।

जब गिरफ्तार हुए थे बालासाहेब…

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम के बीच आरोप का प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बागी गुट ने उद्धव ठाकरे गुट पर हमला करते हुए कहा कि आज एनसीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई गई है लेकिन साल 2000 में जब बालासाहेब ठाकरे को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त एनसीपी नेता छगन भुजबल उपमुख्यमंत्री थे।

संजय राउत बोले, चाहे गर्दन काट दो या फांसी पर चढ़ा दो, गुवाहाटी नहीं जाऊंगा

संजय राउत ने ईडी के नोटिस पर कहा कि मैं तो सामना के दफ्तर में हूं. यहां नोटिस नहीं आ सकता। जिस तरह के राजनीतिक हालात हैं मुझे पता था कि ऐसा होगा। लेकिन आप जितना चाहें तकलीफ दें, चाहें फांसी पर चढ़ा दें या गर्दन काट दें, मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं हूं। मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ आखिरी सांस तक खड़ा रहूंगा। चाहे मुझे गोली मार दो। अलीबाग में मेरी सभा है। मैं ईडी के दफ्तर में जाऊंगा। मैं भागने वाला नहीं हूं।

सुप्रीम कोर्ट में क्या चल रहा है

अभिषेक मनु सिंघवी जब सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए तो तुषार मेहता ने पूछा कि आप किसको रिप्रजंट कर रहे हैं। मनु सिंघवी ने कहा कि मैं सरकार की तरफ से पेश हुआ हूं। जज ने पूछा कि डिप्टी स्पीकर की तरफ से कौन पेश हुआ है। सिंघवी ने विधायकों के जान के खतरे वाले आरोप को खारिज किया है।

सुप्रीम कोर्ट में फिर शुरू हुई सुनवाई

शिंदे के वकील ने कोर्ट में कहा कि विधायकों को धमकियां मिल रही हैं। कोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू हो रही है। अभी शिंदे के वकील ही पक्ष में रख रहे हैं। उद्धव की तरफ से पेश वकीलों ने अभी अपना पक्ष नहीं रखा है।

एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, धमकी मिल रही, मामला गंभीर है इसलिए यहां लगाई गुहार

शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस दौरान अदालत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के वकील से पूछा कि आखिर इस मामले में पहले हाई कोर्ट का रुख क्यों नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई जारी, 5 मिनट का ब्रेक

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों की दो याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। सुनवाई के दौरान शिंदे गुट के वकील ने कहा कि विधायकों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। सुनवाई के बीच में कोर्ट ने 5 मिनट का ब्रेक लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *