हाल ही में करण जौहर की जन्मदिन पार्टी में कोरोना विस्फोट हुआ है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और कार्तिक आर्यन समेत 55 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि करन जोहर की पार्टी में लोग ओमाइक्रोन के वेरिएंट बी5 और बी6 से संक्रमित हुए हैं जो तेजी से फैल रहा है।

जानकारी के मुताबिक करन जौहर की पार्टी में शामिल होने के बाद  शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खबर है कि पार्टी में शामिल करीब 50-55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया से बात कर ते हुए राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा ‘मैंने सीएम उद्धव ठाकरे से बूस्टर खुराक को अनिवार्य करने पर विचार करने का अनुरोध किया है जो अभी वैकल्पिक है।’ राजेश टोपे के मुताबिक मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों सहित 6 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि  इन जिलों में टेस्टिंग बढा दी गई है। लोगों से मास्क पहनने और कोरोना का टीका लगवाने की अपील की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को मुंबई में कोरोना के 961 मामले मामले सामने आए थे। इस दौरान एक शख्स की मौत भी हुई थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,68,936 हो गया है वहीं मरने वालों की संख्या 19,569 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *