दाढ़ी| ग्राम कापा में 10 दिवसीय महा गणेश महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसका समापन 8 जनवरी को होगा। समिति द्वारा पूर्णाहुति की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालु प्रतिदिन आयोजित स्थल पर पहुंचकर यज्ञ मंडप का परिक्रमा सहित पूजा अर्चना की। पूर्णाहुति के पहले साधु, संत एवं नागा साधुओं का एक तरह से समागम देखने को मिला। प्रवचन करता स्वामी राजीव लोचन महाराज रहे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमारी संस्कृति एवं परंपरा में प्रयागराज कुंभ का एक अपना अलग स्थान है, किंतु ग्राम कापा में जो संत समागम देखने को मिला, वह किसी कुंभ से कम नहीं कहा जा सकता। प्रवचन स्थल पर सभी संत का समागम, निश्चित रूप से विहंगम दृश्य की ओर इशारा कर रही थी। उक्त दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालु उपस्थित रहे। संत सियाराम बाबा ने कहा कि निश्चित रूप से यह क्षेत्रवासियों एवं अंचल वासी के लिए सौभाग्य की बात है।10 दिनों तक लोग श्रद्धा व भक्ति में डूबे रहे। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।