महासमुंद| पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पीजी व अन्य की सेमेस्टर परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होने वाली है। इसकी समय-सारणी में कुछ बदलाव किया गया है। 14 जनवरी को होने वाली एमए, एमएससी थर्ड सेमेस्टर गणित की परीक्षा अब 20 जनवरी को होगी। इसी तरह 17 जनवरी का पेपर अब 23 जनवरी को होगा। एमएससी फिजिक्स बर्ड सेमेस्टर का जो पेपर 14 को होना था, अब 20 जनवरी को होगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय से सूचना जारी की गई है। पिछले दिनों सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारणी जारी की गई। एमए, एमकॉम, एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होगी। इसी तरह पीजीडीसीए की परीक्षा 22 व डीसीए को 23 जनवरी से होगी। पीजी डिप्लोमा इन योजना एजुकेशन एंड फिलोसफी, सर्टिफिकेट कोर्स इन योजना एजुकेशन एंड फिलोसफी, एमएड, बीएड थर्ड सेमेस्टर, एमसीए, एमबीए, बीबीए समेत अन्य सेमेस्टर परीक्षा का भी शिड्यूल जारी किया गया था। इसमें से कुछ परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है।