छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 50 हजार रुपए लूटकर भाग निकले। दरअसल, एक युवक 500 रुपए का चिल्हर लेने के बहाने मैनेजर के केबिन में घुसा, जिसके बाद वह 50 हजार रुपए का बंडल लेकर भाग निकला। कैश लूटकर भाग रहा युवक का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। कोटा के लोरमी रोड पर पुष्कर पेट्रोल पंप संचालित है। यहां बुधवार को बाइक सवार दो युवक पहुंचे। इस दौरान एक युवक 500 रुपए का नोट लेकर मैनेजर के केबिन में घुस गया। तब मैनेजर हिसाब-किताब कर रहा था। युवक ने उससे 500 का चिल्हर मांगा। उसने मैनेजर को बातचीत में उलझा कर उसका ध्यान भटकाया। फिर हाथ से 50 हजार का बंडल लूटकर धमकाते हुए बाहर निकला। पीछा करते हुए बाहर निकला मैनेजर, भाग निकले बाइकर्स पैसों के बंडल लुटते ही मैनेजर उसका पीछा करते हुए बाहर निकला। देखते ही देखते युवक दौड़कर बाइक पर सवार होकर भाग गया। मैनेजर ने बताया कि बदमाश लूटने की नीयत से आए थे। जिसके चलते बाहर उसका दोस्त बाइक चालू करके रखा था। बाइकर्स लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस मैनेजर ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी कराई गई। लेकिन, बाइक सवार भाग निकले। पुलिस पेट्रोल पंप सहित आसपास लगे कैमरे का फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी वीडियो में पैसे लेकर भागते दिखा बदमाश पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक केबिन में घुसते और मैनेजर से बातचीत करते दिख रहा है। फिर मौका पाकर वह मैनेजर के हाथ से नोटों का बंडल लेकर बाहर निकला। उसकी हरकतों को देखकर मैनेजर भी उसका पीछा करते दिख रहा है। पुलिस को शक है कि चकमा देकर पैसे लूटने वाले बदमाशों का हुलिया बाहरी है। पुलिस ने उनकी धरपकड़ करने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को सूचना देते हुए फोटो भी शेयर किया है। ताकि, उनकी पहचान की जा सके।