लोकसभा चुनाव को लेकर बीते शनिवार को सामने आए एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने की बात कही गई है, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता इस एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि ये एग्जिट पोल जनता के बीच जाकर नहीं, बल्कि बीजेपी ऑफिस में तैयार किए गए हैं. अब इस पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एग्जिट पोल द्वारा पेश किए गए आंकड़ों को नकार दिया है और कहा राजस्थान की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति कांग्रेस के पक्ष में है. लिहाजा हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.
Lok Sabha Elections Results 2024 : “दिल में कुछ है, लेकिन बोल नहीं पा रहा…” : 2024 के रिजल्ट से पहले क्या कहते-कहते रुक गए मुख्य चुनाव आयुक्त?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को आने हैं. वोटों की काउंटिंग और रिजल्ट से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ऐसा पहली बार है, जब लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी चुनाव प्रक्रिया और EC पर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया. CEC राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर ‘लापता जेंटलमैन’ जैसे मीम चले, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारी कभी लापता थे ही नहीं. विपक्ष के नेताओं के आरोपों पर CEC ने कड़ी आपत्ति भी जताई. उन्होंने एक जगह खुद को कंट्रोल करते हुए कहा, “इन आरोपों पर दिल में कुछ है, लेकिन बोल नहीं पा रहा हूं.”
Lok Sabha Elections Results 2024 : विपक्ष ने डाक मतपत्रों की पहले गिनती की घोषणा पर खुशी जताई
लोकसभा चुनाव मतगणना के दौरान पहले डाक मत पत्रों की गिनती करने की निर्वाचन आयोग की घोषणा पर विपक्ष ने खुशी जताते हुए सोमवार को कहा कि यह लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने का भागीदारीपूर्ण तरीका है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के नेताओं ने रविवार को निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चार जून को ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किये जाएं.
Lok Sabha Elections Results : भाजपा ने मतगणना की तैयारी और जीत के जश्न को लेकर बनाई देशव्यापी योजना
लोकसभा चुनाव के सात चरणों के दौरान डाले गए मतों की गिनती मंगलवार को होनी है. इससे पहले भाजपा खेमे ने 4 जून को होने वाली मतगणना और जीत के जश्न को मनाने को लेकर देशव्यापी योजना तैयार कर ली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अहम बैठक हुई. इसमें जेपी नड्डा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर इन तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की. दोनों ने पार्टी नेताओं को इसे लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए. जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और लोकसभा चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
मोकामा में PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन पूजन
बिहार के मोकामा में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन पूजन किया जा रहा है. मोकामा के महादेव गंगा घाट सिथित मुरली मनोहर मंदिर में नरेंद्र मोदी की नई ताजपोशी के लिए दुआएं मांगी गई. मंदिर के प्रधान पुजारी पवन मिश्रा के नेतृत्व में हवन, पूजा-पाठ किया गया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हवन में भाग लिया.
Rajasthan Lok Sabha Elections : भाजपा और कांग्रेस दोनों का जीत का दावा
एग्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों दावा कर रहे हैं कि वे हाल ही में संपन्न 2024 लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अधिकतम सीटें जीतेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को करीब 12 सीटों पर जीत का भरोसा है, जबकि करीब आठ सीटों पर कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने डोटासरा के दावों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी सभी 25 सीटों पर क्लीन स्वीप करके हैट्रिक बनाएगी.
Delhi Lok Sabha Elections Results : दिल्ली निर्वाचन आयोग ने मतों की गिनती के लिए तैयारियां की पूरी
दिल्ली के सातों निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली 89.21 लाख से अधिक मतों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अधिकारियों ने मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. दिल्ली निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सात मतगणना केंद्रों पर कुल 7,000 कर्मी तैनात किए जाएंगे. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा, “हमने कल सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम शामिल हैं. मतगणना कर्मचारी प्रशिक्षित और तैयार हैं.”
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results : रामगोपाल यादव ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, कहा – UP में 60 सीटें जीत रहा इंडिया गठबंधन
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने एग्जिट पोल्स को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में कम से कम 60 सीटें जीत रहा है.
Madhya Pradesh election results: मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एग्जिट पोल ने वही बात कही है जो बीजेपी के नेताओं ने बोला है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जहां चार सीट है, वहां पर एग्जिट पोल ने छह सीट बता दी. कोई पार्टी 3 सीट पर लड़ रही है उसे छह सीट दे दी गई. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में कई तरह की विसंगतियां देखने को मिली.