राजनांदगांव जिले के रामपुर धान खरीदी केंद्र में फर्जी तरीके से धान खरीदे जाने का आरोप लगाते हुए समिति प्रबंधकों ने विरोध किया। गुरुवार को बनभेड़ी में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। समिति प्रबंधको का आरोप है कि 3 जनवरी को रामपुर में खरीदी केंद्र का सत्यापन करने के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने धान से भरे बोरे की गिनती की तो उसमें 6768 बोरा कम निकला। सत्यापन के समय केंद्र में रखे धान की त्रुटिपूर्ण गिनती करते हुए कार्रवाई की गई है। धान खरीदी केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सहकारी समिति को दोष पूर्ण सत्यापन कर कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। समिति प्रबंधकों ने इस ज्ञापन के माध्यम से सामूहिक इस्तीफा देने की पेशकश की है और 9 जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए जिले के 96 केंद्रों में धान खरीदी बंद रखने का फैसला लिया है। 30 फीसदी किसानों ने नहीं बेचा धान समितियों ने बड़ी संख्या में किसानों को 9 जनवरी का टोकन जारी कर दिया है। वहीं 31 जनवरी तक धान की खरीदी होगी और अब तक 30 फीसदी किसानों ने अपना धान नहीं बेचा है। प्रशासन की कार्रवाई से नाराज बता दे कि कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने डोंगरगांव ब्लॉक के रामपुर खरीदी केंद्र का भौतिक सत्यापन किया, 6768 बोरा धान फर्जी ढंग से खरीदी के मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, समिति के लोग इसी बात का विरोध कर रहे है।