बंडामुंडा |नगर के सी सेक्टर स्थित भंग भरती में रेलवे कर्मचारियों द्वारा लिट्टी चोखा पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी में बड़ी संख्या में रेल कर्मी शामिल हुए। आयोजक मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि जमाना भले ही आधुनिक हो गया है, मगर आज भी ठंड में लिट्टी-चोखा की डिमांड कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रनिंग ब्रांच के रेल कर्मी की नौकरी काफी कठिन होती है। ऐसे में इस तरह के आयोजन से रेल कर्मियों में ऊर्जा पैदा होने के साथ ही उन्हें आनंद मिलता है। पार्टी के दौरान गोपाल कुमार, बिनय सिंह, संजय कुमार, अरविंद, कुमार गौतम, रोशन कुमार, मुकेश कुमार पांडे, रबी पांडे, अभिरोज, अंकित कुमार, एसके मिश्रा व अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।