सूरजपुर | जिले के रामानुजनगर इलाके में दो साल पहले दुष्कर्म के बाद एक किशोरी की हुई हत्या के मामले में कोर्ट का फैसला आ गया। आरोपी को कोर्ट ने दोहरी आजीवन करावास की सजा सुनाई है। दो साल पहले रामानुजनगर इलाके में एक किशोरी के साथ बहला फुसला कर एक युवक ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद घटना को दबाने के लिए आरोपी ने किशोरी को गांव से कुछ दूर कुएं में फेंक कर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण कोर्ट में पेश किया था। उक्त मामले में जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीएससी) आनंद प्रकाश वारियाल ने वििभन्न धाराओं में दोषसिद्ध पाये जाने पर आजीवन कारावास की दोहरी सजा सुनाई।