भिलाई स्टील प्लांट के परिसर में तेंदुआ के घूमने वाले वीडियो की पुष्टि हो गई है। वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है कि वीडियो सही है। डीएफओ दुर्ग का कहना तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगल से निकलकर ट्रेन में बैठकर भिलाई पहुंचा है। दुर्ग डीएफओ चंद्रशेखर सिंह परदेशी ने बताया कि पिछले दो दिनों से भिलाई में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में उसके पंजों के निशान मिले हैं। वह अभी भी बीएसपी क्षेत्र में ही घूम रहा है। इस दौरान उसने एक गाय का भी शिकार किया है। वन विभाग, सीआईएसएफ बल और मैत्री बाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। डीएफओ परदेसी ने बताया कि तेंदुए के दल्ली राजहरा के जंगलों से भटककर भिलाई स्टील प्लांट तक आने की आशंका है। माना जा रहा है कि वह पुरैना गेट से प्लांट में दाखिल हुआ है, क्योंकि इस रास्ते से मालगाड़ियों की आवाजाही होती है। जंगली जानवर अक्सर रेलवे पटरियों और खुले रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। इससे वे शहरों और औद्योगिक इलाकों में पहुंच जाते हैं। प्लांट में तेंदुए के देखे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक गाय का शिकार करता दिख रहा है। इसके अलावा, वेल्डिंग शॉप के पास बैठे तेंदुए की तस्वीर भी सामने आई है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह प्लांट के भीतर ही घूम रहा है। रेस्क्यू के लिए बनाई गई 7 टीमें डीएफओ परदेसी ने बताया कि तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए 7 टीमों को तैनात किया है। मंगलवार रात 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू का काम जारी है। टीमों में वन विभाग के विशेषज्ञों के अलावा सीआईएसएफ और मैत्री बाग के अनुभवी सदस्य भी शामिल हैं। जगह जगह लगाए गए हैं ट्रैप कैमरे वन विभाग ने तेंदुए का लोकेशन जानने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। पिंजरे में चारा रखकर उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है। टीम ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की लोकेशन ट्रैक कर रही है। यदि तेंदुआ किसी सुरक्षित स्थान पर देखा जाता है, तो उसे बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइज़र गन का इस्तेमाल किया जाएगा। लोगों से रात में ना निकलने की अपील डीएफओ परदेसी ने लोगों से अपील की है कि वे सुनसान जगहों पर न जाएं और समूह में रहें। प्लांट में शिफ्ट के दौरान सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।