नारायणपुर| ओरछा क्षेत्र में 12 दिसंबर को लेकावाड़ा कलहाजा के जंगल में हुई मुठभेड़ की दंडाधिकारी जांच होगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ओरछा अभयजीत सिंह मंडावी को दंडाधिकारी जांच कर प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने नियुक्त किया है। घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई भी कथन, दावा आपत्ति, लिखित या मौखिक शपथ पेश करना चाहता है, तो वह 20 जनवरी तक न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।