सुकमा | जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को शिविर लगाकर सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बस स्टैंड में लर्निंग लाइसेंस बनाया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो तथा एक पासपोर्ट साईज फोटो लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।