सूत्रों का कहना है कि सलमान खान को मारने में लॉरेंस गैंग तीन बार फेल हो चुका है. और इन तीनो ऑपरेशन को लीड लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर सम्पत नेहरा, दीपक टीनू कर रहे थे.

नई दिल्‍ली: 

दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने का काम अब अनमोल बिश्नोई को सौंपा है, सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि सलमान खान को मारने में लॉरेंस गैंग तीन बार फेल हो चुका है. और इन तीनो ऑपरेशन को लीड लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर सम्पत नेहरा, दीपक टीनू कर रहे थे. यही वजह है की अब लॉरेंस ने ऑपरेशन सलमान खान का टास्क अपने सगे भाई अनमोल को सौप दिया है.

लॉरेंस गैंग अब कर रहा जर्मनी मेड पिस्‍टल का इस्‍तेमाल
लॉरेंस गैंग अब टर्की मेड जिगाना पिस्टल की बजाय जर्मनी मेड PS 30 पिस्टल का इस्तेमाल कर रहा है. ये वर्ल्ड क्लास पिस्टल 8 से 10 लाख रुपये की आती है. इसे दोनों हाथों से इस्तेमाल कर सकते हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस पिस्टल की डिलीवरी विदेश से करवा रहा है. हथियारों की खरीद अमेरिका में मौजूद पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर और इंटरनेशनल हथियार तस्कर रणजीत डुपला से की जा रही है.

इंटरनेशनल हथियार तस्कर रणजीत डुपला से खरीदे जा रहे हथियार
विदेशी हथियारों की तस्करी के केस में फरीदकोट की जिला अदालत ने डुपला को दिसंबर 2017 में भगोड़ा घोषित किया हुआ था. उस पर कई राज्यों में अपहरण, हत्या के प्रयास, डकैती और स्नैचिंग और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. उसे अक्टूबर 2014 में गिरफ्तार किया गया था और उससे विदेशी हथियार बरामद हुए थे. यह हथियार अमीर और प्रभावशाली लोगों और पंजाब के नामी गैंगस्टर्स को को बेचे जाते थे, जिसके बाद सर डुपला विदेश भाग गया था.

लॉरेंस गैंग अब दक्षिणी भारत में अपने गैंग को मजबूत करने में लगा
फिलहाल उसे भारत लाने के लिए एजेंसियां कोशिश कर रही है. लॉरेंस गैंग अब दक्षिणी भारत में अपने गैंग को मजबूत करने में लगा है ,उसने दक्षिणी भारत में गैंग में भर्ती का टास्क संपत नेहरा को दिया है. लॉरेंस के सिंडिकेट से जुड़े काला जठेड़ी,नरेश शेटी, रोहित मुई और कपिल सागवान उर्फ नन्दू लॉरेंस को पूरा स्पोर्ट करने के लिए तैयार है. अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली के सन लाइट कॉलोनी मामले में फायरिंग और वसूली के एक मामले की चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि लॉरेंस को अब कपिल सांगवान उर्फ नन्दू गैग भी लंदन से स्पोर्ट कर रहा है. सन लाइट कालोनी का टारगेट भी नन्दू ने लॉरेंस को सौंप दिया था और लॉरेंसने अनमोल के गुर्गों ने एक कारोबारी पर पैसे न मिलने के चलते फायरिंग कराई.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एक नया चेहरा अक्षय विश्नोई 
अनमोल बिश्नोई के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में एक नया चेहरा अक्षय बिश्नोई भी जुड़ गया है. पंजाब के आभोर का रहने वाला और लॉरेंस का पड़ोसी अक्षय बिश्नोई ने हाल में गैंग के लिए एक वारदात को राजस्थान में अंजाम दिया, जिसके बाद फिलहाल वो हनुमानगढ़ पुलिस राजस्थान की कस्टडी में है. उसे जल्दी ही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सन लाइट कॉलोनी फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी में लेगी. सन लाइट कॉलोनी फायरिंग मामले में जिस तरह सोशल मीडिया के जरिये अनमोल से गुजरात का लड़का डेविल जुड़ा, उसे बकायदा अक्षय के अंडर काम करने का टास्क दिया गया था. अक्षय पर अब गैंग के लिए नाबालिग लड़कों की भर्ती लॉजिस्टिक मुहैया कराने का टास्क सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *