सिटी रिपोर्टर | दुर्ग राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर जिले के ब्लॉकों में शनिवार को किसान मेला का आयोजन किया गया। ब्लॉक मुख्यालय धमधा और पाटन के साथ ही दुर्ग ब्लॉक के ग्राम कातरो में यह मेला लगाया गया। यहां पर क्षेत्रीय विधायक ललित चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राज्य सरकार की किसान हितैषी नीति, योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किसान सम्मेलन में कृषक उन्नति योजना के लाभान्वित किसानों और प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया। इस दौरान कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से जुड़ कर कृषि के उन्नत तकनीक अपनाने किसानों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधायक ललित ने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। पात्र किसानों को विभिन्न उपकरण भी दिए गए। विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ महतारी का प्रतीक चिन्ह देकर विधायक को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपसंचालक संदीप भोई, एसडीएम मीरी, बीज निगम अधिकारी राजेश बेहरा मौजूद थे।