छत्तीसगढ़ के मुंगेली में अपने मालिक के घर के भीतर घुस रहे किंग कोबरा सांप से बाहर गार्डिंग में तैनात दो डॉग भिड़ गए। काफी देर तक दोनों डॉग और किंग कोबरा के बीच संघर्ष चलता रहा। जिसका अंत एक डॉग और किंग कोबरा की मौत के साथ हुआ। वहीं एक दूसरा डॉग किंग कोबरा के हमले गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक मुंगेली के पेंड्रराकापा में रहने वाले श्रीकांत गोवर्धन के घर के आंगन में किंग कोबरा दाखिल हुआ । इस आंगन में उनके दो डॉग घर की सुरक्षा में तैनात थे। जैसे ही इनकी नजर किंग कोबरा पर पड़ी, दोनों उससे भिड़ गए। किंग कोबरा ने भी अपने बचाव के लिए दोनों पर हमला किया। घर के लोग भीतर कमरे में सोए थे, आवाज सुनकर बाहर आए जब ये सब कुछ घट रहा था परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। ​​​​​​इस बीच कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर श्रीकांत आंगन पर आए। उन्होंने देखा कि लेब्राडोर प्रजाति का उनका एक पालतू डॉग बेसुध पड़ा है। वहीं रॉटविलर प्रजाति का दूसरा डॉग दर्द से कराह रहा है। श्रीकांत ने देखा कि पास ही एक किंग कोबरा भी मरा पड़ा है। जिसके बाद उन्हें पूरा माजरा समझ में आया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। घायल डॉग का इलाज अभी चल रहा है। चार दिन पहले डॉग ने मालिक को तेंदुआ से बचाया था छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक पालतू डॉग मालिक के घर घुस रहे तेंदुआ से भिड़ गया था। जानकारी के मुताबिक आधीरात तेंदुआ शिकार की खोज में घर में घुस रहा था, लेकिन कुत्ते ने भौंक-भौंककर घर के अंदर घुसने नहीं दिया। मामला कांकेर के धुर मनकेसरी गांव का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें दिख रहा है कि तेंदुआ घर के करीब आता है। मेन गेट से घर के अंदर घुसने की कोशिश करता है, लेकिन इससे पहले वो बाहर बैठे पालतू कुत्ते पर अटैक कर देता है। डॉगी कुछ देर तक तेंदुए का सामना करता है। फिर कुत्ते को भारी पड़ता देख तेंदुआ वहां से भाग निकलता है। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पढ़िए पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *