छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। कोटमी चौकी क्षेत्र के अमारू गांव के पास बुधवार देर रात यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक और बाकी मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, कोलबिर्रा सोननदी से अवैध रूप से रेत लेकर अमारू की ओर जा रहा ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के पास अनियंत्रित हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसके चक्के निकलकर दूर जा गिरे, वहीं ट्रैक्टर के इंजन में एक मजदूर दब गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोटमी चौकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इंजन के नीचे दबे मजदूर के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।