कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े एवं एसपी श्री संतोष सिंह ने नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर एवं शिवपुर-चरचा के आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं एसपी ने आज मिनी स्टेडियम परिसर में स्थित नवनिर्मित स्कूल भवन का आगामी नगरीय निकाय के निर्वाचन के लिए मतगणना केंद्र, स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण, सुरक्षा कर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था हेतु  अवलोकन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धावड़े ने निरीक्षण के दौरान बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा के लिए इसी भवन में समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश एसडीएम बैकुंठपुर और संबंधित नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए गेट अलग-अलग तैयार करें जिससे कोई असुविधा न हो। पानी, बिजली और सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता चौहान, नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा  के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राकेश शर्मा एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकरी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कहाँ, कितने हैं मतदाता और मतदान केंद्र –
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के तहत जिले के नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर चरचा में 25 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 39 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर – नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में प्रारंभिक निर्वाचन नामावली प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 898 रही, जिसमें अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या में वृध्दि हुई है। अब नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में मतदाताओं की संख्या 13 हजार 155 है जिसमें 6 हजार 540 महिला, 6 हजार 615 पुरूष शामिल हैं।
 नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा – यहां मतदाताओं की संख्या 12 हजार 235 है जिसमें 5 हजार 962 महिला एवं 6 हजार 373 पुरूष शामिल हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं तथा नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में प्रारंभिक निर्वाचन नामावली प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 189 थी। जिसमें अंतिम प्रकाशन के बाद वृद्धि होकर अब नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 335 है जिसमें 5 हजार 962 महिला, 6 हजार 373 पुरूष शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *