विकासखंडों में समिति स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर एक अक्टूबर 2021 तक आयोजित होंगे। बता दें कि इससे पूर्व 26 अगस्त से 01 सितम्बर तक शिविर का आयोजन किया जा चुका है। अब जिले में शत प्रतिशत किसानों को केसीसी के दायरे में लाने हेतु कलेक्टर श्री धावड़े के मार्गदर्शन में लगातार शिविर जारी रहेंगे।

सहायक पंजीयक श्री द्वारिका नाथ ने बताया कि 13 एवं 27 सितम्बर को विकाखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम गिरजापुर, छिदडांड, खड़गवां के ग्राम कोडा, खड़गवां, सोनहत के ग्राम रजौली, मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चौनपुर एवं जनकपुर के ग्राम जनकपुर, 14 एवं 28 सितम्बर को बैकुण्ठपुर के ग्राम धौराटिकरा, तरगंवा, खड़गवा के ग्राम चिरमी, सोनहत के ग्राम सोनहत, मनेन्द्रगढ़ ग्राम बरबसपुर एवं जनकपुर के ग्राम माडी सरई, 15 एवं 29 सितम्बर को बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना, झरनापारा, खड़गवां के ग्राम जिल्दा, सोनहत के ग्राम रामगढ, मनेन्द्रगढ़ के ग्राम केल्हारी एवं जनकपुर के ग्राम कोटाडोल एवं कमर्जी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तरह 16 एवं 30 सितम्बर को बैकुण्ठपुर के ग्राम सरभोका, सलबा, खड़गवां के ग्राम पोड़ी, सोनहत के ग्राम रजौली, मनेन्द्रगढ़ के ग्राम डोड़की एवं जनकपुर के ग्राम गढ़वार तथा 20 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को बैकुण्ठपुर के ग्राम जामपारा, खड़गवां के ग्राम बैमा, सोनहत के ग्राम सोनहत, मनेन्द्रगढ़ के ग्राम घुटरा, कछौड़ एवं जनकपुर के ग्राम सिंगरौली में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
किसानों को केसीसी के दायरे में लाने तथा जिले के किसानों को इसका लाभ दिलाने हेतु समिति वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *