कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले के पूरी प्रशासनिक टीम कोविड टीकाकरण में अपना शत-प्रतिशत देने में जुट गई है। कल हुए सोनहत दौरे पर कलेक्टर ने कछार, मधला, लटमा, सुंदरपुर, रावतसरई, बेलाड, ओदारी, अकलासरई, भैंसवार दर्जनभर गांवों का सघन दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उन्हें टीकाकरण करवाने की समझाइश दी। इसी क्रम में कलेक्टर बाइक से भैंसवार गांव पहुंचे। यहां दल को टीकाकरण में बेहद मुश्किल हो रही थी। कलेक्टर की समझाइश के बाद ग्रामीण टीकाकरण के लिए तैयार हुए और टीका लगवाया।
बीते कल सघन कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही 11 हज़ार टीके लगाए गए। कोरोना की तीसरी लहर से जिले की जनता को सुरक्षित करने कलेक्टर ने अभियान स्वरूप टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि टीकाकरण के साथ साथ जन जागरूकता का कार्य भी जारी रहे।
’हर बाधा को पार कर टीकाकरण दल पहुंच रहे टीका लगाने, कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थय टीम का सहयोग कर रहे अन्य विभाग’
टीकाकरण दल भी जी-जान से वैक्सीनेशन के कार्य मे जुट गए हैं। जिले में 120 वैक्सीनेशन साइट बनाये गए हैं। इसके साथ ही मोबाइल वैक्सीनेशन टीम भी गांवों में जाकर साइट बनाकर टीकाकरण कर रही हैं। राजस्व, वन, शिक्षा, आयुर्वेद विभाग की स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और टीकाकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर से जिले के लोगों को सुरक्षित करने के लिए कोविड टीकाकरण की महत्ता को समझते हुए शासन की मंशानुरूप टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है।
’अपील’
कलेक्टर श्री धावड़े ने सभी लोगों से अपील की है कि स्वयं को, अपने परिवार को और अपने कोरिया जिले को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित करने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। वैश्विक महामारी से चल रही इस जंग को जीतने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।