बलरामपुर के निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ रही 12 वर्षीय छात्रा प्रिग्नेंट हो गई है। उसने दो साथी छात्रों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज किया है। दोनों आरोपी पिछले कुछ माह से छात्रा से रेप कर रहे थे। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना कोरंधा थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कोरंधा थानाक्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में छात्रा कक्षा छठवीं में पढ़ती है। निजी स्कूल के संचालक का हॉस्टल भी है, जहां एक कमरे में लड़के एवं दूसरे में लड़कियां रहती हैं। पीड़ित आदिवासी छात्रा दीपावली की छुट्टी में घर गई थी, जहां उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने जड़ी-बूटी से उसका उपचार कराया था। छात्रा के स्वस्थ होने पर उसे फिर से हॉस्टल भेज दिया गया था। तबियत बिगड़ी तो प्रिग्नेंसी का पता चला
बताया गया है कि छात्रा की तबियत फिर बिगड़ी तो चिकित्सक से उसकी जांच कराई गई। चिकित्सक ने छात्रा की जांच के बाद उसे प्रिग्नेंट होना बताया गया। इससे परिजन सकते में आ गए। इसकी सूचना कोरंधा पुलिस को दी गई। कोरंधा थाना प्रभारी विरासत कुजुर ने बताया कि छात्रा से महिला जांच अधिकारियों ने बात की तो उसने हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र और एक बाहर रहने वाले स्कूली छात्र द्वारा कुछ माह पूर्व गैंगरेप करने एवं कई बार अलग-अलग रेप करने की जानकारी दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद बीती रात दोनों छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों आरोपी नाबालिग हैं। आज होगी मेडिकल जांच
छात्रा कितने माह से प्रिग्नेंट है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। बुधवार को छात्रा की मेडिकल जांच कराई जाएगी एवं सोनाग्राफी भी होगी, ताकि प्रिग्नेंसी की अवधि का पता चल सके। थाना प्रभारी विरासत कुजुर ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद प्रिग्नेंसी की अवधि का पता चल सकेगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
