जिला कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा के निर्देशानुसार जिले में स्वीकृत समस्त आवर्ती व राजस्व गोठान के अध्यक्ष, सचिवों की बैठक दिनांक 16 अगस्त 2021 को कलेक्ट्रेट के सभा गार में आयोजित की गई थी। जिसमें राज्य शासन की महत्वकांक्षी सुराजी गांव योजना अंतर्गत निर्मित समस्त गोठानों के संचालन संबंधी दिशा निर्देश व मार्गदर्शन से गोठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिवों को अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री उग्रेश कुमार देवांगन द्वारा गोठान प्रबंधन समिति का गठन, समिति की बैठक, लेखा प्रबंधन, प्रबंधन समिति के कर्तव्य, दैनिक क्रियाकलाप के निर्धारण, चरवाहा, चारागाह, सूखे चारे की व्यवस्था, पशु स्वास्थ्य, समिति द्वारा संधारित की जाने वाली प्रमुख पंजिया रजिस्टर, ग्राम सभा की भूमिका, ग्राम पंचायत की भूमिका व शासकीय विभागों की भूमिका, एवं जिला मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री विनय सिंह द्वारा गोठान में स्व सहायता समूह के चयन उनके दायित्व व उनके कार्य तथा नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक श्री एमएफ खान द्वारा गोठान प्रबंधन समिति के खातों के संचालन में आने वाली दिक्कतों से संबंधित जानकारी व उनके निदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।