बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य विकास गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विद्यालय में वर्तमान में 01 नवम्बर से कक्षा 4, 5, 6 के विद्यार्थियों हेतु 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई हैं साथ ही आने वाले समय मेें अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए पहली कक्षा से ऑफलाईन कक्षाएं संचालित करने की तैयारी की जा रही है। विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑनलाईन कक्षाओं हेतु विद्यार्थियों को आईडी प्रदान की गई है। जो बच्चों के लिए सुरक्षित एवं अनलिमिटेड स्टोरेज प्रदान करती है। गूगल क्लास रूम के माध्यम से शिक्षकों द्वारा अध्ययन सामग्री एवं परियोजना कार्य उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए गूगल मीट द्वारा ऑनलाईन कक्षाएं आयोजित की जा रही है।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा करते हुए विद्यालय परिसर के बाउण्ड्री वॉल की उंचाई बढ़ाने, शाला भवन के जीर्णोद्धार का कार्य अगले वित्तीय वर्ष तक पूर्ण करते हुए त्वरित आवश्यकतानुसार नवीन पंखें, बल्ब, हैण्डवॉश सेट, बच्चों के बैठने हेतु ड्यूल डैस्क, विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, विद्यार्थियों के लिए आरओ सेट, अग्निशामक यंत्रों की स्थापना जल्द करने के निर्देश दिये। प्राचार्य द्वारा समिति को विद्यालय परीक्षा पद्धति से अवगत कराते हुए नवीन प्रवेश, संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार के संबंध में जानकारी दी गई। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, डीएमसी महेन्द्र पाण्डे, सहायक आयुक्त संकल्प साहू, प्रभारी प्राचार्य दानेश्वर राम चक्रधारी, प्राचार्य शाउमावि एनके नायक, प्राचार्य जनवि स्नेहिल सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ0 प्रताप सिंह, प्रधान पाठक शामावि निर्मल शार्दुल, शिक्षक निशांत मिश्रा सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
इण्डिया टूरिज्म चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि को मिला द्वितीय स्थान
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के संबंध में बताते हुए प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इण्डिया टूरिज्म द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय की 6वीं कक्षा में अध्ययनरत् सृष्टि भगत द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। वहीं तीन विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु भी हुआ है।