जिले में मनरेगा के द्वारा लगातार लोगों को रोजगार दिलाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत् न केवल रोजगार अपितु रोजगार के भुगतान के लिये भी जिले में टाईमली पेमेन्ट (टी प्लस 8) हेतु एफटीओ का निर्माण नियमानुसार आठ दिनों के भीतर पूर्ण कराया जा रहा है। जिसके तहत् अप्रैल 2021 से वित्तीय वर्ष प्रारंभ के साथ लगातार टाईमली पेमेंट एफटीओ निर्माण में कोण्डागांव जिला प्रथम रहा है। जिसके तहत् कोण्डागांव में कुल 37518 मस्टर रोलो को जारी कर 36928 मस्टर रोल भरे गये हैं। जिनमें निर्धारित तिथि के पश्चात् एक भी टाईमली पेमेंट हेतु शेष नहीं रहा है। इनमें से 99.99 प्रतिशत प्रकरणों को आठ दिनों के भीतर एवं शेष 0.01 प्रकरणों को नौ से पंद्रह दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया गया था।

ज्ञात हो कि इसके तहत् विकासखण्ड कोण्डागांव में 9891, केशकाल में 7762, बड़ेराजपुर में 7316, फरसगांव में 5971 एवं माकड़ी में 5988 मस्टर रोल भरे गये थे। जिसमें कोण्डागांव एवं फरसगांव द्वारा शत् प्रतिशत एवं केशकाल द्वारा 99.99 प्रतिशत टाईमली एफटीओ का निर्माण किया गया। पूरे जिले में अब तक लक्ष्य के विरूद्ध 59.26 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किये गये हैं। जिसमें कोण्डागांव जिला पूरे प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *