छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा विकासखण्ड कोण्डागांव के एकलव्य आदर्श विद्यालय गोलावंड में कक्षा 11वीं में 02 सीट बालक, विकासखण्ड फरसगांव के चिचाड़ी में कक्षा 7वीं में 13 सीट बालक एवं 06 सीट बालिका, विकासखण्ड केशकाल के बेड़मा में कक्षा 7वीं में 02 सीट बालक एवं 06 सीट बालिका, विकासखण्ड बडे़राजपुर के कोरगांव में कक्षा 7वीं में 06 सीट बालिका तथा विकासखण्ड माकड़ी के शामपुर में कक्षा 7वीं में 05 सीट एवं 10 सीट बालिका का प्रवेश होना है। इन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का चयन परीक्षा आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाना है।
इस हेतु चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा, जिले के संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से प्राप्त किये जा सकेंगे। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 25 सितम्बर 2021 तक जिले के संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं केन्द्राध्यक्ष, प्राचार्य तथा सीधे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कोण्डागांव में जमा कर पावती प्राप्त किये जा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। चयन परीक्षा 27 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित की जावेगी। परीक्षा का माध्यम हिन्दी होगा।