भास्कर न्यूज | कोरबा विज्ञान अनुसंधान यात्रा 2024-25 अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोरबा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रश्न मंच का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवीन खोज व संभावनाओं के संबंध में आयोजित थी। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय की बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की ब्लॉक प्रभारी निशा पाटिल सोनारे ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाली दो बालिकाओं को विज्ञान अनुसंधान यात्रा अंतर्गत भ्रमण का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में 3 विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। प्रश्न मंच के प्रश्नों को 3 राउंड में विज्ञान आधारित रोचक प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए जिसमें ज्योति शर्मा, स्नेहा और निशा पाटिल सोनारे द्वारा प्रश्न पूछा गया। करिस्मा बेक ने स्कोरर की भूमिका निभाया। क्विज प्रतियोगिता में नन्दिनी व वन्दना कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रथम स्थान तथा सरस्वती व राधा गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल साडा द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।