गंडई पंडरिया| धान खरीदी केंद्र वनांचल ग्राम पैलीमेटा में शनिवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने साढ़े तेरह लाख की लागत से बने किसान कुटीर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कुटीर भवन बनने से किसानों को सुविधा मिलेगी। किसानों को विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, टीके चंदेल, आनंद सिन्हा, आनंद पटेल, युवराज पटेल, ललित सोनी, संतोष ठाकुर, संतन साहू, अनुज साहू, अमर सिंह, बंशी, केशलाल मंडावी, डेरहालाल, राम गुलाल, मोहित नेताम, धनेश साहू, रामाधार साहू, मायाराम साहू, बोधी वर्मा, परासर ठाकरे, शत्रुघ्न साहू, महेन्द्र यादव, मन्नु मरकाम, गगन अग्रवाल, गोपी बंजारे, कमल मेंरावी, ओमलाल साहू, विष्णु ठाकरे, शिव यादव शामिल हुए।