जशपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। वहीं नाबालिग को परिजनों को सौंपा गया है।मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। ASP अनिल सोनी ने बताया कि 7 सितंबर को पीड़िता के पिता ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिए घर से निकल कर गायब हो गई है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत अपहरण का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। साइबर सेल के सहयोग से मामले की जांच के दौरान कोतवाली पुलिस को पीड़िता के आरोपी मोहम्मद शेख असलम (31) के साथ रायगढ़ में होने की जानकारी मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस की टीम ने आरोपी के घर में छापा मारकर पीड़ित किशोरी को अपनी हिरासत में लिया। महिला पुलिस अधिकारी को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी असलम शेख ने उसे बहलाफुसला कर अपने साथ रायगढ़ के घर ले आया और वहां उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।