KBC 14 Written Update: विक्रम खुराना को इसके बाद सामना करना था 75 लाख के सवाल का, लेकिन यहां तक आते-आते उनकी सभी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं। जानिए क्या था विक्रम से 75 लाख के लिए पूछा गया सवाल।

अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) सीजन 14 के मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट विक्रम खुराना हॉटसीट पर विराजमान हुए। विक्रम सोमवार के रोल ओवर कंटस्टेंट थे जो 6 सवालों का सही जवाब देकर 20 हजार रुपये जीत चुके थे। मंगलवार के खेल की शुरुआत हुई 7वें सवाल से जिसका सही जवाब देकर विक्रम 40 हजार रुपये जीत सकते थे।

दोस्त की मदद से जीते 25 लाख रुपये
विक्रम खुराना ने बड़ी खूबसूरती से इस खेल को आगे बढ़ाया और देखते ही देखते 12.50 लाख रुपये पड़ाव भी पार कर गए। इसके बाद आया 25 लाख रुपये का सवाल जिसका सही जवाब विक्रम खुराना को नहीं पता था। यहां पर विक्रम में अपने दोस्त की मदद की और वीडियो कॉल पर उनसे बात करके सही जवाब दिया। इसके बाद 50 लाख के सवाल का सही जवाब भी विक्रम ने आसानी से दे दिया।

75 लाख के लिए पूछा गया था ये सवाल
विक्रम खुराना को इसके बाद सामना करना था 75 लाख के सवाल का, लेकिन यहां तक पहुंचते-पहुंचते उनकी सभी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं। विक्रम खुराना से 75 लाख रुपये के लिए पूछा गया सवाल था- लाहौर के लिए सबसे पहली सदा-ए-सरहद बस यात्रा के दौरान, श्री अटल बिहारी वाजपेयी किन ज्ञानपीठ विजेता की कविताएं लेकर गए थे?

क्या था 75 लाख के सवाल का जवाब?
ऑप्शन्स थे- A. अली सरदार जाफरी, B. फिराक गोरखपुरी, C. शहरयार, D. सुमित्रानंदन पंत। 75 लाख रुपये के इस सवाल को लेकर विक्रम खुराना श्योर नहीं थे लेकिन उन्हें बार-बार लग रहा था कि शायद सही जवाब फिराक गोरखपुरी है। श्योर नहीं होने के चलते उन्होंने गेम छोड़ दिया लेकिन जाते-जाते जब सही जवाब बताया गया तो वो था ऑप्शन ए, यानि अली सरदार जाफरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *