कांकेर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 13 गुमशुदा लोगों को उनके परिवारों से मिलाया है। इनमें 5 नाबालिग बच्चे और 8 महिला-पुरुष शामिल हैं। 1 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में पहले 15 दिनों में ही यह पहल की गई। पुलिस ने इस कार्य के लिए सभी थानों और चौकियों में स्पेशल टीमें बनाई हैं, जो गुमशुदा लोगों की तलाश कर रही हैं। कई टीमें दूसरे जिलों और राज्यों में भी भेजी गई हैं। साइबर सेल की टीम गुमशुदा लोगों की लोकेशन ट्रैक कर रही है और मुखबिरों के नेटवर्क से मिली जानकारी की पुष्टि कर कार्रवाई की जा रही है। गुम इंसान सेल के नोडल अधिकारी और ASP दिनेश कुमार सिन्हा ने अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उनका मकसद कांकेर में अपहरण और गुमशुदगी के मामलों को कम करना है। पुलिस की यह मुहिम 31 जनवरी तक चलेगी। अधिकारियों का मानना है कि इस अभियान से न केवल गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलाने में मदद मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।