छत्तीसगढ़ के कांकेर से बीजेपी सांसद भोजराज नाग के बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने फोन पर ठेकेदार से बातचीत करते हुए गाली-गलौज की। सांसद ने कहा कि, मुझे गाली दी, इसलिए कहा मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार को सांसद भोजराज रावघाट माइंस के कार्यक्रम में भैंसगाव पहुंचे थे। सांसद से ग्रामीणों ने सरकारी काम के पैसे नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि, करीब एक साल पहले लोक निर्माण विभाग का काम हुआ है। जिसमें ट्रैक्टर से हुए कार्य का पैसा अब तक बकाया है। ठेकेदार के खिलाफ शिकायत पर लगाया था फोन ठेकेदार अजय साहू से बात करने पर उल्टा सीधा बात करता है। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने फोन लगाकर बात कराने कहा और अचानक सांसद गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगे। बाद में ग्रामीणों से रावघाट थाने में शिकायत दर्ज कराने कहा। सांसद ने कहा कि, मैं एसपी से बात करता हूं। इसके होश ठिकाने आ जाएंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार रावघाट पुलिस ने सांसद के निर्देश और ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। ठेकेदार अजय साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। हालांकि ठेकेदार ने जमानत याचिका दायर कर कोर्ट से जमानत ले ली है। उसे रिहा कर दिया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed