छत्तीसगढ़ के कांकेर रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग शामिल हुए। इस दौरान उनके शरीर में देवी विराजमान हो गई। सांसद देवी-देवताओं के साथ राजमहल से मेलाभाठा पहुंचे। जहां रियासतकालीन मेला खंभा से गले मिलने के बाद ढाई चक्कर परिक्रमा कर मेले की शुरुआत की। सांसद भोजराज नाग ने बताया कि बस्तर अंचल में देवी-देवताओं को फूल पहनाने और उनकी सेवा करने की परंपरा है। मेला में क्षेत्र के देवी देवता शामिल होते हैं और मेला की शुरुआत करते हैं। उसी परंपरा के तहत आज कांकेर मेले में पहुंचा और मुझ पर देवी सवार हो गई। राजकुमार के पूजा और निर्देश पर मेले की शुरुआत हुई। क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना राजकुमार आदित्य प्रताप देव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह कांकेर में रियासतकालीन मेले के दौरान सभी देवी देवता राजमहल पहुंचे, जिनका स्वागत कर मेला स्थल के लिए रवाना किया गया।मे ला स्थल पर देवी-देवताओं की विनती कर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की गई। मेले में हर साल पहुंचते हैं विदेश से सैलानी कांकेर मेले में प्रत्येक वर्ष विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। जिनके रुकने के लिए राजमहल के कॉटेज में व्यवस्था की जाती है। कांकेर मेले में इस साल भी विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। बस्तर की परम्परा और उनके त्योहार को देख पर्यटक झूम उठे। सांसद का वीडियो हुआ था वायरल कांकेर लोकसभा से बीजेपी सांसद भोजराज नाग का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। नाग ने फोन पर ठेकेदार को गाली देते हुए कहा कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। इस पर सांसद ने कहा कि मुझे गाली दी, इसलिए मैंने भी गालियां दी। इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने सांसद को घेरा था। उन्होंने कहा कि ये कांकेर के सांसद महोदय भोजराज नाग हैं। उन्हें कोई व्यक्ति फोन पर गाली दे रहा है। उनकी नाराजगी स्वाभाविक है। सांसद का ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए। क्या सांसद को भी संयम नहीं रखना चाहिए, बेवजह किसी का बाप बनकर मां की गाली देना भी सांसद को शोभा नहीं देता। ———————————– सांसद भोजराज नाग से जुड़ी ये खबर पढ़ें भाजपा सांसद बोले- मैं तेरा बाप बोल रहा हूं…VIDEO: भोजराज नाग ने ठेकेदार को दी गालियां, कांग्रेस बोली- दाढ़ी-बाल बढ़ाने से कोई सनातनी नहीं बनता छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा से बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने ठेकेदार से फोन पर गाली-गलौज की है। ठेकेदार को गाली देते हुए कहा कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है​​​​​​​। पढ़ें पूरी खबर ​​​​​​​ ​​​​​​​

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *