भालू के हमले के हमले में पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक वनपाल तथा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे डोंगरकट्टा निवासी अज्जु कोरेटी (19) गांव से लगी पहाड़ी पर दातून तोड़ने गया था। इस पर भालू ने हमला कर दिया। इसी दौरान पहाड़ी से होकर अपने खेत जा रहे सुखलाल दर्रो (45) ने अज्जू को भालू से बचाने प्रयास किया तो भालू ने उस पर हमला कर दिया। इससे सुखलाल की मौत हो गई। इसकी सूचना पर शव लेने पहुंचे पिता शंकर दर्रो (65) पर भी भालू ने हमला कर जान ले ली। आसपास काम कर रहे वनकर्मियों ने पहुंच घायल को पहाड़ी से नीचे उतार अस्पताल पहुंचाया। तीन घंटे बाद वनविभाग की टीम पुलिस जवानों तथा ग्रामीणों के साथ मृतक के शव को लेने फिर पहाड़ी पर पहुंची तो एक बार फिर हमलावर भालू घटनास्थल पहुंच गया। भालू ने वनपाल नारायण यादव (55) को दबोच लिया तथा जख्मी कर दिया। वनकर्मियों ने लकड़ी आदि फेंकी तो भालू ने वनपाल को तो छोड़ दिया।