भास्कर न्यूज | कांकेर ग्रामसिदेसर में युवा फुटबॉल क्लब द्वारा चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में कांकेर एफसी और सिदेसर एफसी के बीच खेला गया। इसमें कांकेर एफसी ने 1-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 15,001 रु एवं ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 10,001 व ट्रॉफी प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन थे। अध्यक्षता सरपंच प्रज्ञा दुग्गा ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य नूतन जैन, पूर्व सरपंच इंद्रभान सिंह ठाकुर थे। इस मौके पर सुरेखा हिचामी, उपसरपंच सूरज दुग्गा, भागबली पोटाई, धनराज जैन, श्याम लाल साहू, डॉ. लोकेश देव, कोच अरविंद यादव ,किसुन हिचामी, रवि ठाकुर, कुबेर कावडे़, देवचंद कावड़े, दिलीप परचाकी, दिलीप कोमरा ,अनु शैलेश परचाकी, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।