लाटाबोड़| ग्राम नेवारीखुर्द में ग्रामवासियों के सहयोग से वार्षिक मड़ई 1 फरवरी को होगी। मनोरंजन के लिए भूले बिसरे गीत नाच पार्टी मोंगरापाली महासमुंद का कार्यक्रम होगा। 2 फरवरी को निकेतन मंडल कबड्डी दल ने कबड्डी प्रतियोगिता रखी है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए, द्वितीय 3001, तृतीय 3001, चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपए दिया जाएगा।