पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस केस का मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्रकार का ठेकेदारी लाइसेंस लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जिस सड़क पर भ्रष्टाचार किया था, उसका टेंडर भी निरस्त कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के दक्षिण बस्तर डिवीजन के ईई ने सड़क का टेंडर रद्द करने का आदेश मंगलवार को जारी किया। ठेकेदार के बैंक खाते पहले ही सीज किए जा चुके हैं। बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या जिस सड़क की रिपोर्टिंग करने से हुई, उस गंगालूर से नेलसनार तक की सड़क का टेंडर ही रद्द कर दिया है। 120 करोड़ रुपए की सड़क में भ्रष्टाचार ठेकेदार ने किया था, जिसके चलते मुकेश ने इसकी हकीकत रिपोर्टिंग के जरिए उजागर की थी। लोक निर्माण विभाग के ईई ने आदेश जारी करते हुए पूरे काम को ही रद्द कर दिया। ईई माधेश्वर प्रसाद ने कहा है कि एलडब्ल्यूई प्रोजेक्ट के तहत नेलसनार-कोडोली-मिरतुर-गंगालूर तक 2 किमी सड़क का निर्माण वर्क ऑर्डर जारी होने के 8 महीने बाद भी काम शुरू नहीं किया। ठेकेदार ने जिस गति से काम शुरू किया, उसकी रफ्तार भी बेहद धीमी थी। ऐसे में टेंडर रद्द किए जाने की बात उन्होंने कही है।