भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में (टीजीसी –134) दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में अविवाहित पुरुष इंजीनियर ग्रेजुएट उम्मीदवार इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को भारतीय सेना की आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।
इस कोर्स के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर है। भर्तियां सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में जनवरी 2022 में शुरू होने वाले 134वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-134) के लिए निकाली गई है।
उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स पास कर लिया हो या फिर इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हों वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि, इन उम्मीदवारों को चयनित होने पर उत्तीर्ण होने के साक्ष्य समेत सभी सेमेस्टर/वर्षों की मार्कशीट को इंडियन मिलिट्री एकेडेमी (आईएमए) ट्रेनिंग संस्थान में जमा करानी होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।