भास्कर न्यूज | बालोद ग्राम बेलोदा बांधपारा में प्रमोद कुमार कुमेटी के घर से अज्ञात चोर ने 70 हजार रुपए नकद और 20 हजार 200 रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। प्रमोद ने बताया कि 24 जनवरी को सुबह 8 बजे पत्नी सुरेखा कुमेटी मंगलतराई गई थी। दोपहर 1.30 बजे घर के दरवाजा में ताला लगाकर मैं जंगल में लकड़ी काटने गया था। इसी दौरान दोपहर 2.30 बजे गांव के मन्नू लाल ने बताया कि आपके घर में मवेशी घुस गए थे। वहां पहुंचा तो दरवाजा खुला था। तीन दरवाजे व पेटी का ताला टूटा हुआ था। पेटी में रखे चांदी का करधन, पायल, ऐठी, सोने का लॉकेट और नकदी 70 हजार रुपए गायब था। डौंडी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।