BCCI Meeting: बीसीसीआई के मीटिंग में डेक्सा टेस्ट पर जोर दिया। डेक्सा टेस्ट उन खिलाड़ियों को देना होगा जो चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं।
Jay Shah Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में भारतीय टीम (Team India) के समीक्षा को लेकर मीटिंग की। बीसीसीआई (BCCI) ने इस मीटिंग में फैसला किया अब खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट (YO-YO Test) के बाद डेक्सा (Dexa) भी चयन प्रकिया का हिस्सा होगा। इंडियन एक्सप्रेस की खबर की मुताबिक बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट कर लिया गया है। इन्हीं 20 खिलाड़ियों में रोटेशन प्रोसेस के तहत खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए मौका मिलेगा।
जो खिलाड़ी को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है अगर वह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करता है तो चयनकर्ता उसे विश्व कप के लिए टीम में शामिल करने का फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल (IPL) 2023 के दौरान खिलाड़ियों के वर्कलोड (Workload) पर एनसीए (NCA) नजर बनाए रहेगी। एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बारे में भी चर्चा की गई।
BCCI ने यो-यो टेस्ट के साथ Dexa टेस्ट को भी किया शामिल
बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट के साथ डेक्सा टेस्ट को भी चयन का पैमाना माना है। डेक्सा टेस्ट उन खिलाड़ियों को देना होगा जो चोट से वापसी कर रहा हो या फिर ब्रेक के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बना हो। नए खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने होंगे तभी उनका चयन भारतीय टीम में किया जाएगा।
IPL 2023 के दौरान एनसीए करेगा खिलाड़ियों की निगरानी
इस बैठक में कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बीसीसीआई ने उभरते हुए खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी। भारतीय टीम में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट को ही मुख्य पैमाना माना जाएगा। यो-यो टेस्ट के बाद अब खिलाड़ियों को डेक्सा टेस्ट भी देना होगा। यह टेस्ट खिलाड़ियों के सेंट्रल पूल में एक रोडमैप के तहत लागू किया जाएगा। भारतीय टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम और आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एनसीए खिलाड़ियों की निगरानी करेगा।
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny), सचिव जय शाह (Jay Shah), भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के साथ एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी शामिल रहे। इसके अलावा चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा (Chetan Sharma) भी मौजूद थे।