राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसके अंतर्गत जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु धनात्मक मरीजो के सभी कॉन्टेक्ट्स की पहचान कर उनका प्राथमिकता से आरटीपीसीआर जांच करने एवं जांच रिपोर्ट के आने तक उन्हें अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाईन में रखने के निर्देश दिए गए है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत ही सम्बंधित व्यक्ति का होम क्वारेंटाईन को समाप्त किया जाएगा।