‘‘हर घर जल‘‘ क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी गांवों में पाइप जलापूर्ति के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाना है। हर घर जल का रख-रखाव व संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी समुदाय व ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की होगी। जिसके तहत पूरे प्रदेश में समुदाय व पंचायत स्तरीय हितग्राहियों को व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है, ताकि समुदाय के लोगों का क्षमतावर्धन हो सके। जिले के 15 ग्राम पंचायत से 60 प्रतिभागियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 07 से 10 फरवरी तक होटल निर्वाना जशपुर में भारत सरकार के चयनित मुख्य संसाधन केन्द्र एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट संस्था द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर के समन्वय में आयोजित किया जा रहा है ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेषता है कि यह पूरा कार्यक्रम आवासीय है एवं प्रतिभागियों हेतु ठहरने एवं भोजन का प्रबंध किया गया है। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीसरे दिन पूर्ण रूप से क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी विकासखण्ड जशपुर के ग्राम आरा में भ्रमण करेंगे। ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम कार्य योजना निर्माण क्रियान्वयन संचालन एवं रख- रखाव के साथ-साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य को समझने का प्रयास करेंगे। इस प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छ जल एवं स्वच्छता का महत्व, जल जीवन मिशन का परिचय,हितग्राहियों के अवसर एवं भूमिकाएं, जल गुणवत्ता निगरानी और अनुश्रवण, सामुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना निर्माण, हर घर जल घोषणा प्रोटोकॉल आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी ।

एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के प्रशिक्षण समन्वयक महेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य संसाधन केन्द्र के माध्यम से राज्य में समुदाय स्तर के हितग्राहियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम जशपुर में 15 विभिन्न पंचायत से सरपंच सहित 60 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण की पूर्व तैयारी करने के रूप में क्षेत्र भ्रमण के संदर्भ में आज दिनांक 4 फरवरी को आरा गांव जशपुर में मुख्य संसाधन केन्द्र प्रशिक्षण समन्वयक महेश अग्रवाल, राजेश कुमार, उप अभियंता एस.के. राय, परियोजना समन्वयक (आई.ई.सी.) प्रकाश कुमार मानिकपुरी, पंचायत के सचिव द्वारा भ्रमण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *