भास्कर न्यूज | राजनांदगांव जैन युवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित जैन सुपर लीग में रोमांच हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को खेले गए चार मुकाबलों में बल्ले और गेंद के बीच जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। इन चार मैच में महावीर इंडियंस, गोपाल एग्रो, प्रकाश ऑटोमोबाइल्स एवं एक्वा विलेज ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता को भव्य रूप देने के लिए लाइव स्कोरिंग के इसका लाइव प्रसारण भी यू ट्यूब के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रतियोगिता की भव्यता का असर है कि शहर से बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक भी मैदान में देर रात तक मैच का आनंद ले रहे हैं। जैन युवा फाउंडेशन से मिली जानकारी के अनुसार जैन सुपर लीग सीजन-2 के तहत आठ टीमों के मध्य 16 से 22 दिसंबर के मध्य राउंड रोबिन के तहत मुकाबले कराए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में जैन समाज के युवाओं सहित बड़ी संख्या में अधेड़ उम्र के खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता में टॉप की चार टीमों के मध्य आज सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। सनसिटी स्थित मैदान में जैन सुपर लीग के मुकाबले दूधिया रोशनी में खेले जा रहे हैं। सकल समाज जुटे इधर जैन युवा फाउंडेशन द्वारा ही जैन सुपर लीग के पश्चात सामाजिक एकता का उदाहरण देते हुए एक सकल समाज का क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित कराया जा रहा है। 23 से 25 दिसंबर के मध्य चलने वाली इस प्रतियोगिता में जैन समाज, अग्रवाल समाज, महेश्वरी समाज, सिख समाज, सिंधी समाज के अलावा ब्राह्मण समाज की टीमें शामिल हो रही हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *