कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए 08 पीड़ित परिवारों को 32 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसमें तहसील बास्तानार के ग्राम बड़े किलेपाल निवासी बुदरी की मृत्यु सांप काटने से पति श्री गड़िया को, ग्राम साड़रा बोदनार निवासी पंडरू की मृत्यु पानी में डूबने से भाई सोमारू को, तहसील तोकापाल ग्राम रायकोट निवासी रामनाथ की मृत्यु बिजली गिरने से पिता विशनाथ को, तहसील जगदलपुर ग्राम पुलचा गोरूगोठान गुडीपारा निवासी मंगलीबाई की मृत्यु सांप काटने से पुत्र-पुत्री कोसा मरकाम और हडमें मरकाम को, ग्राम तितिरगांव निवासी लखी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री हरि बघेल को, ग्राम कुम्हारावंड निवासी सोनदेव की मृत्यु सांप काटने से माता-पिता श्री शिवराम एवं माता श्रीमती गोमती को, तहसील दरभा ग्राम कोटमसर निवासी ललिता की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री माहरू एवं ग्राम भेजरीपदर निवासी लक्ष्मी की मृत्यु पुत्र-पुत्री श्री झितरू और श्रीमती कोयो को 4-4 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है।