कोड़ेनार में बेंकोपारा से उषापारा तक सड़क के साथ ही कोड़ेनार नाले पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा। गुरुवार को कलेक्टर श्री रजत बंसल के बास्तानार विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यों के अवलोकन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खेतों और जंगलों से गुजरने वाली पगडंडीनुमा सड़क का अवलोकन कराते हुए बरसात के दिनों में आवागमन में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कोड़ेनार नाले में बारिश के दिनों में आने-जाने में होने वाली समस्याओं की जानकारी होने पर कलेक्टर ने तत्काल पुल निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेंकोपारा से उषापारा तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के संबंध में भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास भी मौजूद थे।