छत्तीसगढ़ (स्वॅं) 09 कम्पनी एनसीसी जगदलपुर द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-20 शहीद गुण्ड़ाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कुम्हरावण्ड में 22 से 28 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में बस्तर संभाग के बस्तर, नारायणपुर जिलोें के महाविद्यालयों से लगभग 170 सीनियर डिविजन-सीनियर विग के एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है। शिविर में सम्मिलित होने से पहले सभी एनसीसी कैडेटो को आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। 22 अक्टूबर को कैम्प कमांडेन्ट कर्नल अजय धवन द्वारा शिविर का ओपनिंग एड्रेस किया गया।
इस सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कैडेटो को पी.टी., योगा, ड्रिल, एक्सरसाईज, खेलकुद, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मेप रिडिग, सांस्कृतिक कार्यक्रम व थल सेना से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेटो को विशेषज्ञो द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान भी दिया जाएगा। शिविर में डिप्टी कैम्प कमांडेन्ट कर्नल ए.के. आहुजा, केम्प एडजूडेट ले.डी.पी. सिंह, सुबेदार जितेन्द्र राम तथा भारतीय थल सेना से संबंधित सभी पी.आई. स्टाफ एवं सिविलियन स्टाफ सम्मिलित हुए हैं।