ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वापसी कर रहे हैं तो वहीं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है.नई दिल्ली: 

शुक्रवार देर रात नई गठित भारतीय चयन समिति ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट और रेड बॉल सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान किया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वापसी कर रहे हैं तो वहीं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है. इसी बीच भारतीय टीम का जैसे ही ऐलान हुआ जडेजा का एक दिन पहले किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. दरअसल इस ट्वीट में जडेजा ने लिखा है कि ” कुछ मत कहो, बस मुस्कुराओ” , इसी ट्वीट को लेकर अब सोशल मीडिया पर फैंस उनके मज़े लेते हुए नज़र आ रहे हैं.

यहां पर देखिए ट्वीट

टीम चयन की महत्वपूर्ण बातें 

1. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी 20 सीरीज में आखिरकार पृथ्वी शॉ को मौका मिल ही गया. अगर देखा जाए तो ये रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेली गई 379 रन की पारी का कमाल है. बता दें कि मुंबई के किसी भी बल्लेबाज़ की ये रणजी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है. साथ ही पृथ्वी ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है

2. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में के एल राहुल और अक्षर पटेल फैमिली कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं होंगे. राहुल की जगह विकेटकीपर के तौर पर के एस भरत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने वापसी की है. जो कि एशिया कप 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे.

4. वहीं जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ना होना हर किसी को हैरान कर रहा है. बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में भी शामिल किया गया था. लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते वे इस सीरीज से भी बाहर हो गए.

5. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. दोनों ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. दोनों के परिवार और चाहने वालों के लिए वाकई ये एक बड़ी खबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *