महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी में से एक शिवसेना के भीतर चल रहे अंदुरूनी कलह पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने इस पूरे राजनीतिक संकट को बंदरों का डांस बताया है।
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट (Maharashtra political crisis) को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बंदरों का डांस बताया है। ओवैसी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी को इस ममले पर विचार करने दें। हम सामने आ रहे ड्रामा पर नजर रख रहे हैं। महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी में से एक शिवसेना के 37 विधायक बागी हो गए हैं। बागी विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। फिलहाल ये बागी विधायक असम के गुवाहाटी में एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र संकट को लेकर शनिवार को कहा, ‘महा विकास अघाड़ी को इस मामले पर विचार करने दें। हम सामने आ रहे ड्रामा पर नजर रख रहे हैं… यह बंदरों का डांस लग रहा है। एक शाखा से दूसरी शाखा में कूदने वाले बंदरों की तरह काम कर रहे हैं।’
बागी विधायक बोले- एकनाथ शिंदे उनके नेता
शिवसेना के असंतुष्ट विधायक दीपक केसरकर ने शनिवार को कहा कि विधायक दल में बागी गुट के पास दो तिहाई बहुमत है और उन्होंने महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे को अपना नेता नियुक्त किया है। केसरकर ने कहा कि उन्होंने शिवसेना नहीं छोड़ी है, लेकिन अपने समूह का नाम शिवसेना (बालासाहेब) रखा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 16 या 17 लोग 55 विधायकों के समूह के नेता को नहीं बदल सकते हैं और शिवसेना का बागी गुट शिंदे को शिवसेना समूह के नेता के रूप में बदलने के महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के आदेश को अदालत में चुनौती देगा।
आठवले बोले अल्पमत में महाराष्ट्र की सरकार
वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार अब विधानसभा में अल्पमत में है क्योंकि शिवसेना के दो तिहाई विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ चले गए हैं। आठवले ने कहा, ‘शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के पास दो तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन है जिसके बाद एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई है। फडणवीस ने मुझे बताया कि इस घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है।