कवर्धा| केन्द्र सरकार के निर्देश पर वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत जिले में भी तेजी के साथ ई-केवाईसी कार्य किए जा रहे हैं। सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी, ई-पॉस उपकरण के माध्यम से पूरा किया जाना अनिवार्य है। हालांकि अभी भी जिले में करीब 10 हजार राशनकार्डधारियों ने अपना सत्यापन नहीं कराया है। उन्हें 28 फरवरी तक अनिवार्य तौर पर सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।