फिल्म डाएरेक्टर सुनील दर्शन ने अमिताभ के काम को लेकर एक खुलासा करते हुए बताया है कि एक्टर 58 साल की उम्र 16 घंटे काम किया करते थे।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वह क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियल में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी सफर में बॉलीवुड (Bollywood) के हर दिग्गज फिल्म निर्देशक (Film Director) के साथ काम किया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अभिनेता आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इस दौर से उबरने के लिए वह दिन में 16 घंटे और दो शिफ्ट में काम करते थे। इस बात का खुलासा जाने माने फिल्ममेकर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने किया है।
अमिताभ बच्चन की आर्थिक हालत हो गई थी खराब
फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। सुनील दर्शन और अमिताभ ने ‘एक रिश्ता: द बांड ऑफ लव (Ek Rishtaa: The Bond of Love)’ एक साथ काम किया है। उसी दौरान की बात करते हुए सुनील ने कहा कि ‘ये उस वक्त की बात है जब उनकी आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं चल रही थी। और वो फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना चाहते थे। अमिताभ का मुझे फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरे लिये कोई काम है क्या? ऐसा नहीं है कि उस वक्त उनके पास फिल्में नहीं थी।’
सुनील ने आगे कहा कि ‘उनके पास यश जी की ‘मोहब्बतें’ और करण जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’ भी थी। उन्होंने फिल्म साइन की ही थी और प्रोडक्शन को एक बड़ा झटका लगा। हमें उस फिल्म को एक साल में शूट करना था,लेकिन पहले शेड्यूल में ही हमें पता चला कि जूही चावला प्रेग्नेंट हो गई हैं। मैने ये प्रॉबलम अमित जी को बताई तब उन्होंने कहा कि मैं वहीं हूं। आप समस्या का समाधान कैसे करेंगे, इस पर काम करना शुरू करें।’
तंगी में 16 घंटे काम करने के लिए तैयार हो गए थे अमिताभ
अपनी बात को जारी रखते हुए सुनील ने आगे कहा कि बच्चन जी अपने काम के प्रति बहुत ज्यादा ईमानदार और वक्त के पाबंद है। जब हम फिल्म कर रहे थे उस वक्त उनकी उम्र 58 साल की रही होगी और उस उम्र में भी वो सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग करते थे और ठीक 7 बजे मेरे पास आकर रात 2 बजे तक मेरे साथ काम किया करते थे।’