नई दिल्ली: गूगल से इन दिनों एक सवाल लोग खूब पूछ रहे हैं? यह सवाल है क्या देश में कोरोना की चौथी लहर आएगी? सोमवार को इस बेचैनी को कोरोना के नए मामलों ने और बढ़ा दिया। कोरोना के नए मामलों में 90 पर्सेंट का उछाल आया है। यह बढ़कर सीधे 2,183 हो गए। रविवार को कोरोना के 1,150 नए केस सामने आए थे। भारत में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 280 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार 542 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना के ताजे आंकड़े जारी किए। इनके अनुसार 214 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 965 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 मामलों की गिरावट आई है।

दिल्ली में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को दिल्ली में 500 नए केस सामने आए थे। इससे पहले 24 फरवरी को इतने केस दर्ज किए गए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के डेटा के मुताबिक 12270 सैंपल्स में से 4.21 पॉजिटिविटी रेट के साथ 517 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सबसे राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से कोई जान नहीं गई है।

कोरोना को हरा चुके सवा चार करोड़ लोग
मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 10 हजार 773 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *